बनासकांठा : गुजरात के प्रसिद्ध लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी एक बार फिर खबरों में हैं. कीर्तिदान को लेकर इस वक्त एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है जिसमें जनता उनके ऊपर नोटों की बारिश करते हुए दिखाई दे रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बनासकांठा के भाभर में गायक कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में करीब 2 करोड़ 50 लाख के नोट उछालने की खबर है. भाभर के जलाराम गोशाला के लाभार्थ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां कीर्तिदान गीत गा रहे थे. वहीं उनके ऊपर करोड़ों के नोटों की बारिश की गई.
ऐसा नहीं है कि पहली बार इस तरह से कीर्तिदान पर नोट उछाले गए हैं. इससे पहले भी कीर्तिदान पर गुजरात में कई जगहों पर करोड़ों के नोट उछाले जा चुके हैं.
कीर्तिदान को लेकर ऐसा ही एक मामला नोटबंदी के वक्त सामने आया था. जिस वक्त जनता कैश के लिए दर-दर भटक रही थी, उस वक्त भी कीर्तिदान के ऊपर कुछ लोगों ने 2000 के नए नोटों की बारिश की थी.