बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार सरकार योग दिवस में हिस्सा नहीं लेगी
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार सरकार योग दिवस में हिस्सा नहीं लेगी. सीएम नीतीश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कहा कि योग सिर्फ दिवस के दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन करने की चीज है.
उन्होंने कहा कि लोग योग को व्यक्तिगत रूप से अपनाएं, मैं योग व प्राकृतिक चिकित्सा का पक्षधर हूं. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं योग का हिमायती हूं, लेकिन इन सब चीजों को राजनैतिक चर्चा की तरह नहीं करना चाहिए.
योग को दुनियाभर में अपनाया जाए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरे देश में योग को लेकर जमकर तैयारिंया की जा रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में इस दिन बीजेपी की दिग्गज नेता पीएम मोदी के साथ लखनऊ में योगासन करेंगे.
Bihar Govt. won’t participate in #InternationalYogaDay ‘publicity stunt’: Nitish Kumar
Read @ANI_news story -> https://t.co/Gd2vYeBXgB pic.twitter.com/L5bAPYjrBb
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2017