Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • विधानसभा में कैप्टन अमरिंदर बोले, 8.7 लाख किसानों का सारा कर्ज माफ करने जा रहे हैं

विधानसभा में कैप्टन अमरिंदर बोले, 8.7 लाख किसानों का सारा कर्ज माफ करने जा रहे हैं

विधानसभा चुनाव में किसान कर्ज माफी का वादा करने वाली पंजाब की सत्ता में आई कैप्टन अमरिंदर सरकार ने किसानों के एग्रीकल्चर लोन माफ करने का एलान कर दिया

Advertisement
  • June 19, 2017 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव में किसान कर्ज माफी का वादा करने वाली पंजाब की सत्ता में आई कैप्टन अमरिंदर सरकार ने किसानों के एग्रीकल्चर लोन माफ करने का एलान कर दिया है. राज्य सरकार की तरफ से किए कर्ज माफी के ऐलान के मुताबिक 5 एकड़ तक जमीन वाले किसानों के 2 लाख तक के फसली कर्ज पूरी तरह से माफ किया जाएगा.
 
सोमवार को विधान सभा में बोलते हुए सीएम अमरिंदर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य के 10.25 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. इसमें 8.75 लाख सीमांत किसान भी शामिल हैं. राज्य में कुल 18 लाख किसान हैं. सीएम ने कहा कि इसके साथ-साथ उन किसान के परिवारों को 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देगी जिन्होंने खुदकुशी कर ली है. 
 
 
इसके साथ-साथ जिन किसानों को फ्री बिजली मिल रही है उनको आगे भी मिलती रहेगी. साथ में बिजली 5 रुपए यूनिट ही मिलेगी. उसको दामों को कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. राज्य में किसान कर्जमाफी को लेकर एक विशेष कमेटी गठित की गई थो जो किसानों के कर्ज माफी पर काम कर रही थी. बता दें कि पिछले कुछ सालों पंजाब में किसान खुदकुशी के बहुत सारे मामले सामने आए थे.

Tags

Advertisement