Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेल में गौशाला खोलने की तैयारी कर रही है योगी सरकार

जेल में गौशाला खोलने की तैयारी कर रही है योगी सरकार

यूपी सरकार इन दिनों जेलों में गौशाला बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. राज्य के जेल मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की सभी जेलों से इस बारे में सुझाव मांगे जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गौतमबुद्ध नगर जेल में गौशाला बनाने का काम भी शुरू हो गया है.

Advertisement
  • June 19, 2017 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी सरकार इन दिनों जेलों में गौशाला बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. राज्य के जेल मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की सभी जेलों से इस बारे में सुझाव मांगे जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गौतमबुद्ध नगर जेल में गौशाला बनाने का काम भी शुरू हो गया है.
 
गौरतलब है कि पिछले साल हरियाणा सरकार ने जेलों में गौशाला बनाने की घोषणा की थी. इसके अलावा इलाहाबाद की नैनी जेल में भी गौशाला चलाई जा रही है. इसी मॉड्यूल के आधार पर अब जेलों में गौशाला बनाए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. 
 
इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही जेलों में गौशाला बनाने का एलान कर चुके हैं. हालांकि जय कुमार सिंह ने ये भी कहा कि सरकार का जेलों को आवारा जानवरों के घर में बदलने का कोई इरादा नहीं है, बल्कि गौशाला के जरिए कैदियों को रचनात्मक काम से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि गाय जो दूध देगी उसे वहां रखा जाएगा. इसके अलावा गौशाला को ऑर्गेनिग खेती के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 
 

Tags

Advertisement