करनाल: हरियाणा के करनाल में एक मीटिंग के दौरान दो गुटो में जमकर लात घूंसे चले. यह झड़प रविदास मंदिर के प्रधान पद को लेकर चल रही मीटिंग के दौरान हुई.
खबर के अनुसार करनाल के सदर बाजार में मौजूद रविदास मंदिर के प्रधान को लेकर चल रही मीटिंग के दौरान अचानक कहासुनी हो गई. इसके बाद देखते ही देखते दो गुट आपस में भिड़ गए और लात घूंसे चलने लगे.
खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी और पुलिस के सामने ही लोग झगड़ते रहे. इस झगड़े में कई लोग घायल भी हो गए. जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. दोनों गुटों में चल रही लात घूंसों वाली ये घटना कैमरे में कैद हो गई हैं.