Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ड्रेस के पैसे नहीं देने पर मास्टर ने गरीब बच्चियों को कपड़े उतरवाए, गिरफ्तार

ड्रेस के पैसे नहीं देने पर मास्टर ने गरीब बच्चियों को कपड़े उतरवाए, गिरफ्तार

पटना : बिहार में बेगूसराय जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को दो छोटी-छोटी बच्चियों की स्कूल ट्रेस सिर्फ इसलिए उतरवा दी गई, क्योंकि उनके पिता यूनिफॉर्म के पैसे समय पर जमा नहीं करवा पाए थे. स्कूल प्रबंधन ने बच्चियों को अर्द्धनग्न हालत […]

Advertisement
  • June 18, 2017 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार में बेगूसराय जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को दो छोटी-छोटी बच्चियों की स्कूल ट्रेस सिर्फ इसलिए उतरवा दी गई, क्योंकि उनके पिता यूनिफॉर्म के पैसे समय पर जमा नहीं करवा पाए थे. स्कूल प्रबंधन ने बच्चियों को अर्द्धनग्न हालत में ही स्कूल से घर तक भेज दिया. 
 
घटना बेगूसराय जिले के वीरपुर गांव के एक निजी स्कूल की है. दोनों पीड़िता बहनें हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों के पिता बेहद गरीब हैं.
 
घटना के बारे में लड़कियों के पिता ने बताया कि मैं शुक्रवार को दोपहर एक बजे अपनी बेटियों को लाने बीआर अकैडमी गया था. मेरी छोटी बेटी ने मुझे बताया कि अंजना कुमारी मुझसे मिलना चाहती हैं. उसने मुझे स्कूल यूनिफॉर्म के लिए पैसे देने के लिए जोर दिया. 
 
 
उन्होंने बताया कि मैंने जून तक पैसे देने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं मानी और मेरी बेटियों के कपड़े उतरवा दिए. जब मैं डायरेक्टर के पास गया तो उसने भी मुझे झिड़कते हुए बेटियों को अर्द्धनग्न अवस्था में ले जाने को कहा.
 
वहीं इस मामले में जिले के एसपी रंजीत मिश्रा ने बताया कि लड़कियों के पिता की शिकायत पर टीचर अंजना कुमारी और स्कूल के डायरेक्टर एनके झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को शनिवार को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Tags

Advertisement