जैसलमेर : राजस्थान का जैसलमेर शहर में हर साल हजारों पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं, इसी कारण अब ये शहर भी जल्द हवाई सेवा से जुड़ने वाला है. यहा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है.
इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को सहुलियत हो जाएगी. आज से तीन माह बाद यानी की अक्टूबर में जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट कंपनी यात्रियों के लिए हवाई यात्रा की शुरुआत करेगी.
इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है और इन दिनों जैसलमेर के एयरपोर्ट को नियमित उढ़ान के लिए तैयार किया जा रहा है.जिला कलेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट बनाने के संबंध में बैठक हुई थी जिसमें इस बात को तय किया गया कि अक्टूबर माह से एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि जैसलमेर एयरपोर्ट शुरू होने से पर्यटन को बढ़ाना मिलेगा.