Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पश्चिम बंगाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने दलित के घर किया भोजन

पश्चिम बंगाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने दलित के घर किया भोजन

पश्चिम बंगाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मेदिनीपुर में दलित परिवार के घर में भोजन किया. सीएम रमन सिंह के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. रमन सिंह ने बेहद ही सादगी भरे अंदाज में जमीन पर बैठकर खाना खाया.

Advertisement
  • June 17, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर : पश्चिम बंगाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मेदिनीपुर में दलित परिवार के घर में भोजन किया. सीएम रमन सिंह के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. रमन सिंह ने बेहद ही सादगी भरे अंदाज में जमीन पर बैठकर खाना खाया.
 
शुक्रवार को सीएम रमन सिंह पश्चिम बंगाल में सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम के तहत पहुंचे हुए थे. रमन सिंह कल दोपहर कोलकाता एयरपोर्ट से कालाकुंडा होते हुए मेदिनीपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक दलित परिवार के घर में भोजन किया. रमन सिंह को दोना-पत्तल में भोजन परोसा गया था.
 
बता दें कि इस वक्त बीजेपी के सभी बड़े नेता साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी तैयारी में जुटी है. इसी के तहत रमन सिंह भी पश्चिम बंगाल गए थे.
 
केवल रमन सिंह ही नहीं बल्कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के हरनामपुर गांव में दलितों के साथ खाना खाया था. 

Tags

Advertisement