हलैना : राजस्थान के हलैना गांव में फूड प्वॉइजनिंग की वजह से कई लोग बीमार हो गए हैं, ये सभी लोग देर रात मृत्युभोज में खाना खाने के लिए गए थे.
इस घटना के बाद सभी लोगों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फू़ड प्वॉइजनिंग की वजह से 13 बच्चों समेत 60 लोग बीमार हुए हैं.
7 लोगों को इलाज करने के बाद उन्हें घर जाने दिया लेकिन अब भी अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक साथ 60 लोगों के बीमार होने की वजह से अस्पताल मरी जों से भर गया. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक खाद्य विभाग भी खाने की जांच करेगी. खाने का सबसे ज्यादा असर बच्चों की सेहत पर पड़ा है.