Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: …जब महाराष्ट्र में हाईवे पर बहने लगी नदी !

Video: …जब महाराष्ट्र में हाईवे पर बहने लगी नदी !

मानसून ने भीषण गर्मी से तो राहत दे दी है, लेकिन खुद ही मुसीबत का नया सबब बन गया है. महाराष्ट्र के पुणे में मानसून की भारी बारिश से सतारा हाईवे पर सैलाब आ गया.

Advertisement
  • June 17, 2017 3:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे : मानसून ने भीषण गर्मी से तो राहत दे दी है, लेकिन खुद ही मुसीबत का नया सबब बन गया है. महाराष्ट्र के पुणे में मानसून की भारी बारिश से सतारा हाईवे पर सैलाब आ गया. 
 
बीच सड़क पर ही तेज रफ्तार से पानी बहने लगा और नदी जैसा मंजर बन गया. पुणे के पास सतारा जिले में भारी बारिश के बाद हाईवे पर पानी का प्रकोप दिखा. हाईवे पर पानी इस तरह से बह रहा था कि देखने वालों को यह मंजर किसी नदी जैसा दिखाई दिया.
 
सतारा जिले के खंबाटकी घाट में इतनी ज्यादा बारिश हुई कि हाईवे पर पानी ही पानी भर गया. ऐसा लग रहा था कि ये हाइवे नहीं कोई नदी हो.
 
पानी का बहाव इतना तेज था कि आवाजाही रोक दी गई. हाईवे महाबलेश्वर और पंचगनी के लिए जाता है. इस दौरान कई गाड़ियां इतना पानी देखकर किनारे रुक गईं.
 

बता दें कि मानसून ने देश के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है. मिजोरम और असम में तो बारिश की वजह से तबाही मच गई है. वहीं मुंबई में भी भारी बारिश से सड़क पर सैलाब आ गया है. दिल्ली में भी शनिवार सुबह झमाझम बारिश हुई.

Tags

Advertisement