प्रतापगढ़: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में खुले में शौच करने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में एक व्यक्ति मौत हो गई. राजस्थान सरकार के खुले में शौच को रोकने और नहीं रुकनेवालों को लज्जित करने का अभियान चला रहा है.
शुक्रवार को प्रतागढ़ नगर परिषद की स्वच्छ भारत मिशन टीम ने कच्ची बस्ती में पहले एक महिला का शौच करते हुए आपत्तिजनक फोटो लिया. जब बस्ती वालों ने विरोध किया तो दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में जफर खान नामक व्यक्ति घायल हो गया. जफर को अस्पताल लाया गया लेकिन वो बच नहीं सका.
जफर की मौत के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इस घटना से नाराज महिलाओं ने नेशनल हाईवे 113 को जाम भी कर दिया. घंटो मशक्कत के बाद जाम खत्म हुआ लेकिन तनाव की स्थिति बनी है, इसको ध्यान में देखते हुए शहर के चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.