पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगा काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया, ये हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी स्कॉट टीम किशनगंज से पटना लौट रही थी.
NH-57 पर सुपौल इलाके के पास पुलिसकर्मियों की गाड़ी एक ट्रक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस टीम की गाड़ी टॉल प्लाजा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गौरतलब है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उससे पहले ही सीएम नीतीश कुमार राजधानी एक्सप्रेस से पटना वापस लौट चुके थे.
सड़क हादसे के तुरंत बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को दरभंगा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि इस हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस समय सभी घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है. नीतीश कुमार ने किशनगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में 544 करोड़ रुपए की कुल 44 योजनाओं का उद्घाटन किया और 81 अन्य प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी है.