Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जयभान सिंह ने सिंधिया के सत्याग्रह पर साधा निशाना, कहा- गांधी जी के पवित्र सत्याग्रह का यह अपमान है

जयभान सिंह ने सिंधिया के सत्याग्रह पर साधा निशाना, कहा- गांधी जी के पवित्र सत्याग्रह का यह अपमान है

मंदसौर आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों और प्रदेश में किसानों की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सत्याग्रह पर शिवराज कैबिनेट में मंत्री जयभान सिंह पवैया ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सत्याग्रह नहीं, बल्कि सत्ताग्रह कर रहे हैं.

Advertisement
  • June 15, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: मंदसौर आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों और प्रदेश में किसानों की दुर्दशा को लेकर कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सत्याग्रह पर शिवराज कैबिनेट में मंत्री जयभान सिंह पवैया ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सत्याग्रह नहीं, बल्कि सत्ताग्रह कर रहे हैं. 
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए मंत्री पवैया ने कहा कि सिंधिया का सत्याग्रह गांधी जी के पवित्र सत्याग्रह का अपमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि सत्याग्रह पर बैठने से पहले सिंधिया पेट पर कर चिकन और खाना खाए होंगे. वास्तव में यह सत्याग्रह नहीं, बल्कि सत्ताग्रह है. 
 
 
उन्होंने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके आका मंदसौर आए थे जिसमें वो शामिल नहीं हो पाये थे, अब पश्चाताप कर उन्हें बताने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों की लाश पर राजनीति शोभा नहीं देती. 
 
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया किसानों के समर्थन में 72 घंटों का अनशन सत्याग्रह शुरू कर दिया है. बता दें कि इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने भी मंदसौर में शांति बहाली के लिए एक दिन का उपवास रखा था. 
 

Tags

Advertisement