सुकमा : सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. बुरकापाल हमले में शामिल 14 हार्डकोर नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि इससे पहले इसी इलाके से 34 नक्सिलियों को पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया था.
बताया जा रहा है कि ये 14 नक्सली सुकमा जिले के चिंतागुफा और चिंतलनार इलाके से गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस के संयुक्त बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ये कामयाबी हासिल की है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सलियों पर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने, हत्या, बारुदी विस्फोट, आगजनी और लूट समेत अन्य घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत सुकमा में सुरक्षा बलों ने 34 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इस ऑपरेशन को जिले की पुलिस, एसटीएफ, और डीआरजी ने मिलकर चलाया था.
बता दें कि सुकमा देश के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां महीनों पहले एक नक्सली हमले में सीआरपीएफ के कई जवान शहीद हो गये थे.