तीन महीने के अंदर पठानकोट, लुधियाना और आदमपुर से दिल्ली की ‘उड़ान’ शुरू

पंजाब सरकार ने राज्य के आम जनता के लिए सस्ती हवाई यात्रा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. पंजाब सरकार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में उड़ान परियोजना के अंतर्गत भारत सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया.

Advertisement
तीन महीने के अंदर पठानकोट, लुधियाना और आदमपुर से दिल्ली की ‘उड़ान’ शुरू

Admin

  • June 15, 2017 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य के आम जनता के लिए सस्ती हवाई यात्रा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. पंजाब सरकार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में उड़ान परियोजना के अंतर्गत भारत सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया.

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर इस त्रिपक्षीय समझौते पर भारत सरकार की ओर से नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव उषा पाधरी, तजवीर सिंह (पंजाब के सिविल एविएशन सचिव) और जी.के चौकियाल (एएआई के कार्यकारी निदेशक) ने हस्ताक्षर किया.
 
 
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस पहल की सराहाना करते हुए कहा कि यह स्थानीय व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देगा. विशेष रूप से लुधियाना में. इसके अलावा राज्य के सीमावर्ती इलाकों में व्यावसायिक संभावनाएं तलाशन में ये मददगार होगा. साथ ही राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को पैदा करने में भी यह सहायक होगा.
 
प्रवक्ता के मुताबिक, भटिंडा, लुधियाना, पठानकोट और आदमपुर के चार हवाई अड्डों को पांच प्रस्तावों के माध्यम से इस योजना के तहत जोड़ा गया है. हालांकि एलायंस एयर की ओर से दिल्ली-भटिंडा-दिल्ली उड़ान सेवा पहले से ही चल रही है. मगर दिल्ली-पठानकोट-दिल्ली और दिल्ली-लुधियाना-दिल्ली को भी एलायंस एयर द्वारा जुलाई 2017 तक कार्यान्वित कर दिया जाएगा.
 
 
इसके अवावा अगस्त 2017 से स्पाइसजेट की ओर से दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी और दिल्ली-लुधियाना-दिल्ली का संचालन डेक्कन की ओर से सितंबर 2017 तक किया जाएगा. 
 

Tags

Advertisement