Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जौनपुर बस हादसे के शिकार लोगों से मिलने पहुंचे परिवहन मंत्री, मुआवजे का किया ऐलान

जौनपुर बस हादसे के शिकार लोगों से मिलने पहुंचे परिवहन मंत्री, मुआवजे का किया ऐलान

लखनऊ : इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही रोडवेज की बस जौनपुर जिले के सिकरारा गांव के पास सई नदी में गिर गई. जिससे बस में सवार 8 लोगों की मौत हो गई. आज परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. अस्तपाल में स्वतंत्रदेव सिंह ने घायलों का हाल जाना. इस […]

Advertisement
  • June 15, 2017 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही रोडवेज की बस जौनपुर जिले के सिकरारा गांव के पास सई नदी में गिर गई. जिससे बस में सवार 8 लोगों की मौत हो गई. आज परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. अस्तपाल में स्वतंत्रदेव सिंह ने घायलों का हाल जाना. इस दौरान परिवहन मंत्री ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.   
 
बता दें कि बुधवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे बस जैसे ही सिकरारा क्षेत्र के सई नदी के बरगुदर पुल पर चढ़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते नीचे गिर गयी. घटनास्थल पर काफी देर तक चीख पुकार मची रही. नदी में बस गिरने की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों ने वहां पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.
 
सूचना के बाद पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को तीन एम्बुलेंस और प्राइवेट बस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें से आठ की मौत हो गयी. जबकि 28 लोगों का इलाज चल रहा है.

Tags

Advertisement