लखनऊ : यूपी की नवनिर्वाचित योगी सरकार का यूपी को गड्ढा मुक्त करने का दावा फेल हुआ है. योगी सरकार ने सरकार बनाने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 15 जून तक की समय सीमा तय की थी. आज इस समय सीमा का अंतिम दिन है. लेकिन सरकार अपने लक्ष्य से कोसों दूर हैं.
आकंड़ों के अनुसार अगर योगी सरकार को अपना दावा पूरा करना है तो उसे 24 घंटे में 47000 किमी सड़कें बनानी होंगी. आंकड़ों के अनुसार तय 1.21 लाख किमी सड़कों में से केवल 74000 किमी सड़कें ही तय सीमा में बन पाईं हैं. पीडब्ल्यूडी ने अबतक 68000 किमी सड़कों का निर्माण किया है.
सरकार ने पीडब्ल्यूडी को 85000 किमी सड़कें बनाने का लक्ष्य दिया था. वहीं सरकार के आदेश के वाबजूद सिचाई विभाग अभी तक अपना काम ही नहीं शुरु कर सका है. वहीं नगर निगम भी अपने लक्ष्य का मात्र 17 फीसदी ही पूरा कर सका है. नगर निगम ने 1116 किमी सड़को को गड्ढा मुक्त किया है. गन्ना विभाग भी उसे मिले 3716 किमी के लक्ष्य में से केवल 465 किमी को ही गड्ढा मुक्त कर सका है.
मंडी परिषद ने अपने लक्ष्य 10193 किमी में से केवल 2090 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया है. वहीं पंचायतीराज विभाग ने 3890 में से केवल 390 किमी सड़कों का निर्माण किया है. वहीं NHAI ने 60 किमी के लक्ष्य में से 50 किमी ही पूरा किया है.