June 15, 2017 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर में मिलट्री और बॉर्डर इंटेलीजेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध जासूसों को हिरासत में ले लिया है.
जासूसों ने पाकिस्तान से दूरभाष के माध्यम से संपर्क बनाए हुए थे. मार्च महीने से ही खुफिया एजेंसियां इन जासूसों पर नजर बनाए हुए थीं, उनका मानना है कि पकड़े गए लोगों का संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से है.
पिछले कुछ महीनों से लगातार जैसलमेर से पाक जासूसों के पकड़े जाने की खबरें सामने आ रही हैं. पाकिस्तानी सीमा से सटा जैसलमेर जिला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूसों का एक बहुत बड़ा हब बनता जा रहा है. पहले पकड़े गए जासूसों की निशानदेही पर चार जासूस पकड़े गए हैं.
बुधवार को सेना ने इन्हें गिरफ्तार किया है. खुफिया एजेंसियां इन सभी संदिग्ध जासूसों से पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ होने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा.