Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कांग्रेसी विधायक ने गिनीज़ बुक के डायरेक्टर को लिखी चिट्ठी, कहा- शिवसेना का नाम भी शामिल करो

कांग्रेसी विधायक ने गिनीज़ बुक के डायरेक्टर को लिखी चिट्ठी, कहा- शिवसेना का नाम भी शामिल करो

नितेश राणे ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर शिव सेना का नाम दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement
  • June 14, 2017 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: कांग्रेसी विधायक और नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने अलग अंदाज में शिवसेना पर एक चिट्टी के जरिए तंज कसा है. नितेश राणे ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डायरेक्टर के नाम चिट्ठी लिखकर शिव सेना का नाम गिनीज़ बुक में दर्ज करने की मांग की है.

नितेश राणे ने चिट्ठी में लिखा है कि शिवसेना एक राजनैतिक पार्टी है जिसका जनाधार महाराष्ट्र में है और इसके मुखिया उद्धव ठाकरे है. चिट्ठी में नितेश ने लिखा है कि शिवसेना के अब तक के महाराष्ट्र सरकार के समर्थन वापसी के अनगिनत घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी का नाम गिनीज़ बुक में दर्ज किया जाए.

ये भी पढ़ें- शिवसेना की अपील, सक्षम किसान कर्जमाफी ना लें, सरकार तुरंत किसानों को 10000 

चिट्ठी में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डायरेक्टर को ये भी लिखा गया है कि इस तरह का रिकॉर्ड अपने आप मे एक नया और अनोखा रिकॉर्ड होगा और इसे ज़रूर दर्ज किया जाए. बता दें कि नारायण राणे पहले शिवसेना में थे लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया.

तब से ही नारायण शिवसेना को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं, दूसरी ओर शिवसेना भी उन पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. वही पिछले कुछ महीनों से बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में तनातनी ज़्यादा बढ़ गयी है. आये दिन शिवसेना अपने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र में मध्यवादी चुनाव के लिए तैयार रहने की हिदायत जारी करती रहती है.

Tags

Advertisement