अहमदाबाद: जायडस अस्पताल में इलाज के लिए लाई गई साध्वी जयश्री गिरी अस्पताल से फरार हो गई. साबरमती जेल में बंद साध्वी को आज इलाज के लिए साबरमती जेल से जायडस अस्पताल लाया गया था. जहां मौका पाते ही चकमादेकर वो फरार हो गई. बता दें कि साध्वी गिरी को पालनपुर से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से जय श्री साबरमती जेल में बंद थी.
साध्वी जयश्री गिरी कई मामलों में आरोपी हैं. इसी साल जनवरी में जयश्री गिरी के ठिकाने पर पुलिस का छापा पड़ा था. इस कार्रवाई में 1.25 करोड़ रुपए की नकदी और 2.4 किलो सोना जब्त किया था. मुक्तेश्वर मठ से जुड़ी साध्वी जयश्री गिरी को एक स्थानीय ज्वेलर की शिकायते के बाद धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
ज्वेलर्स ने साध्वी गिरी पर 5 करोड़ रुपए से भी अधिक की ठगी करने का आरोप लगाया है.पुलिस के अनुसार साध्वी साल 2008 में अपने गुरू और मुक्तेश्वर मठ के प्रमुख संजयगिरी महाराज की हत्या में भी अभियुक्त हैं. जानकारी के मुताबिक 2008 में संजय गिरी की हत्या कर मठ में ही उनके शरीर को जला दिया गया था. जिसके बाद एक अनुयायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.