देखिए, अगर आप अंतरिक्ष में पहुंचे तो पृथ्वी ऐसे दिखेगी

वाशिंगटन. डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (डीएससीओवीआर) उपग्रह पर लगे नासा के एक कैमरे ने अंतरिक्ष से 16 लाख किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी की एक रोचक तस्वीर खीची है. डीएससीओवीआर उपग्रह ने छह जुलाई को यह नई तस्वीर ली थी. इस उपग्रह पर पोलिक्रोमैटिक इमेजिंग कैमरा (ईपीआईसी) लगा हुआ है. ईपीआईसी ने अवरक्त से पराबैंगनी […]

Advertisement
देखिए, अगर आप अंतरिक्ष में पहुंचे तो पृथ्वी ऐसे दिखेगी

Admin

  • July 22, 2015 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

वाशिंगटन. डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (डीएससीओवीआर) उपग्रह पर लगे नासा के एक कैमरे ने अंतरिक्ष से 16 लाख किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी की एक रोचक तस्वीर खीची है. डीएससीओवीआर उपग्रह ने छह जुलाई को यह नई तस्वीर ली थी. इस उपग्रह पर पोलिक्रोमैटिक इमेजिंग कैमरा (ईपीआईसी) लगा हुआ है.

ईपीआईसी ने अवरक्त से पराबैंगनी प्रकाश तक पृथ्वी की 10 अलग-अलग तस्वीरें खीची हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘नासा की यह नई चमचमाती तस्वीर मिली, जिससे हमें यह याद रखने में मदद मिलती है कि हमें पृथ्वी को बचाना है.’ इन तस्वीरों में पृथ्वी पर रेगिस्तान, नदियां और बादल सभी कुछ साफ नजर आ रहे हैं.

नासा के प्रशासक चार्ली बोल्डन ने एक बयान में कहा, ‘डीएससीओवीआर से ली गई हमारी ग्रह की इन तस्वीरों से अंतरिक्ष से पृथ्वी के अवलोकन का लाभ मिलता है.’ नासा इन तस्वीरों का इस्तेमाल पृथ्वी के वायुमंडल में ओजोन की परतों को मापने में करेगा. इससे पृथ्वी पर धूल और ज्वालामुखी राख का वितरण दिखाने के लिए नक्शों के निर्माण में भी मदद मिलेगी.

Just got this new blue marble photo from @NASA. A beautiful reminder that we need to protect the only planet we have. pic.twitter.com/JQ3174P0LF

— President Obama (@POTUS) July 20, 2015

Tags

Advertisement