Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कलयुगी भाईयों ने सगी बहन की हत्या कर लाश को लगाया ठिकाने, जांच में जुटी पुलिस

कलयुगी भाईयों ने सगी बहन की हत्या कर लाश को लगाया ठिकाने, जांच में जुटी पुलिस

दो भाईयों ने अपनी ही सगी बहन की हत्या कर लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया

Advertisement
  • June 14, 2017 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट: गुजरात के राजकोट में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. दो भाईयों ने अपनी ही सगी बहन की हत्या कर लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया. यह मामला 20 दिन पुराना है बताया जा रहा है. राजकोट पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी, जिसमें कहा गया की में फाइनेंस का धंधा करने वाले बिशुभाई वाला की बेटी पूनम की हत्या कर दी गई है. ये हत्या परिवार के सदस्यों ने की है.
 
बिशुभाई वाला की 25 वर्षीय बेटी पूनम तलाक़शुदा थी और अपने पिता के घर ही रहती थी, पुलिस ने मामले की छानबिन की तो तथ्य सामने आए. पूनम को जबरदस्ती उनके ही घर से उनके सगे भाई राजवीर और बिरेन कार में उठा के ले गए थे. पूनम का अपहरण कर उन्हें राजकोट से 60 किलोमीटर दूर जसदण ले गए. जहां खेत में ज़हर पीला कर पूनम को मौत के घाट उतार दिया.
 
 
इसके बाद भाईयों ने उसे सीधा उनके पैतृक गांव ले गए. जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया. जब कि इस घटना की सूचना न तो पूनम के पिता को थी और न ही परिवार के अन्य सदस्यों को. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पूरन के दोनों भाई को हिरासत में ले लिया है. जबकि हत्या कांड में शामिल राजबीर और बिरेन के तीन साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.
 
चौकाने वाली बात ये है कि घटना के इतने दिनों बाद भी हत्याकांड की वजहों का खुलासा अभी तक नही हो पाया है. सूत्रों की माने तो यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है. जिसकी खातिर भाईयों ने बहन की हत्या कर लास का अंतिम संस्कार भी कर दिया. हांलाकि अभी तक पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही इस घटना के पीछे की सच्चाई का पता चल पाएगा.

Tags

Advertisement