पटना: नौबतपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में बुधवार दोपहर एक अधेड़ दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास की है. जिसमें एक बाइक सवार दो लोगों ने पहले गली में ही पत्नी कुसुम देवी को गोली मार दी. फिर गोली की आवाज सुनने के बाद घर से बाहर आए पति विश्वनाथ उपाध्याय को भी हमलावरों ने गोली मार फरार हो गए.
मृतक पति-पत्नी दोनों की उम्र 50-55 साल के आसपास बताई जा रही है. लाइव सिटीज न्यूज वेबसाइट के अनुसार दंपत्ति की हत्या के पीछे पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना में अपने ही रिश्तेदारों के शामिल होने का शक जताया जा रहा है.
बता दें कि दोनों पति-पत्नी गांव में अकेले ही रहते थे. विश्वनाथ उपाध्याय और उनकी पत्नी की दिनदहाड़े हत्या के बाद से ही फरीदपुर गांव में माहौल तनावपूर्ण है. घटना से नाराज गांववाले शव उठाने नहीं दे रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ले रही है.
पहले हो चुकी है बेटे की हत्या
बताया जा रहा है कि आज से करीब 10 साल पहले मृतक दंपत्ति के एक बेटे उमापति की हत्या कर दी गई थी. जिसका कोर्ट में केस चल रहा है. इस मामले में दोनों मॉ-बाप ही गवाह थे. मृतक के दो बेटे और हैं जिनको घटना के बाद से ही बाहर भेज दिया गया है. तब से मां-बाप अकेले ही गांव में रहते थे.