देश इन दिनों भयंकर गर्मी से जूझ रहा है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है और लोग बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. गर्मी का आलम ये है कि लोग जमीन पर रोटियां सेक रहे हैं. जीं हां, ये बिलकुल भी मजाक नहीं है. दरअसल बनारस के अस्सी घाट पर लोग जमीन पर रोटियां सेक रहे हैं.
Not just eggs, one can now cook chapatis because it’s that hot in #Varanasi! pic.twitter.com/3xnWE5BAWL
— Indiatimes (@indiatimes) June 14, 2017