Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: वाराणसी में जमीन पर सिक रही हैं रोटियां, ये चमत्कार नहीं गर्मी का कहर है

Video: वाराणसी में जमीन पर सिक रही हैं रोटियां, ये चमत्कार नहीं गर्मी का कहर है

देश इन दिनों भयंकर गर्मी से जूझ रहा है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है और लोग बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. गर्मी का आलम ये है कि लोग जमीन पर रोटियां सेक रहे हैं. जीं हां, ये बिलकुल भी मजाक नहीं है. दरअसल बनारस के अस्सी घाट पर लोग जमीन पर रोटियां सेक रहे हैं.

Advertisement
  • June 14, 2017 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाराणसी: देश इन दिनों भयंकर गर्मी से जूझ रहा है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है और लोग बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. गर्मी का आलम ये है कि लोग जमीन पर रोटियां सेक रहे हैं. जीं हां, ये बिलकुल भी मजाक नहीं है. दरअसल बनारस के अस्सी घाट पर लोग जमीन पर रोटियां सेक रहे हैं. 
 
जमीन पर रोटियां सेकने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक के बाद एक रोटियां सिकती हुई नजर आ रही है. बनारस में इन दिनों तापमान 45 डिग्री के भी पार चला गया है और सिमेंट के पत्थर कड़ी धूप में इतने गर्म हो रहे हैं कि उनपर आसानी से रोटियां सेकी जा सकती है. 
 
वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग जमीन पर रोटियां डाल रहे हैं  जो इतनी गर्म है जिससे रोटियां ना सिर्फ पक रही है बल्कि फूल भी रही है. नीचे आप जमीन पर रोटियां बनने का वीडियो भी देख सकते हैं. 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement