चंड़ीगढ़: मनोहर सरकार सीएम विंडो की कार्यप्रणाली को ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश में है. अब कोई भी अधिकारी मनमानी नहीं कर पाएंगे क्योंकि अब इन पर सरकार की निगरानी कमेटी नजर रखेगी.
दरअसल, अधिकारियों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए हर विभाग में एक निगरानी कमेटी बनाने जा रही है. जिसके चेयरमैन लोगों की शिकायतों पर अपनी नजर रखेंगे.
मनोहर सरकार की विंडो कमेटी पर आने वाली हर शिकायत पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है. इसके बाद हर शिकायत पर फोरन एक्शन लिया जाएगा. ताकि लोगों को जल्द ही न्याय मिल सके और अधिकारियों की मनमानी पर रोक लग सके.
बता दें कि आम जनता का जिला स्तर पर काम न होने की सूरत में इसकी शिकायत के लिए सीएम विंडो की स्थापना की गई थी. जिसके बाद भी अक्सर लोगों की शिकायत रहती थी कि अधिकारियों ने मनमानी कर शिकायत को वापस कर दिया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.