Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में वर्दी फिर हुई शर्मसार, जोधपुर में पति को छोड़ने के बदले SHO ने मांगी पत्नी की इज्जत

राजस्थान में वर्दी फिर हुई शर्मसार, जोधपुर में पति को छोड़ने के बदले SHO ने मांगी पत्नी की इज्जत

राजस्थान के जोधपुर में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है. आरोप है कि एक अफीम तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जब उसकी पत्नी अपने पति से मिलने पहुंची और थानेदार से उसे छोड़ने की गुहार लगाई तो थानेदार ने दो लाख रूपये और आरोपी महिला को उसके साथ सोने पर मजबूर किया.

Advertisement
  • June 14, 2017 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है. आरोप है कि एक अफीम तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जब उसकी पत्नी अपने पति से मिलने पहुंची और थानेदार से उसे छोड़ने की गुहार लगाई तो थानेदार ने दो लाख रूपये और आरोपी महिला को उसके साथ सोने पर मजबूर किया.
 
आरोपी की पत्नी ने आला अधिकारियों के पास दर्ज की शिकायत में कहा है कि थाना अध्यक्ष ने उसके पति का केस कमजोर बनाने के एवज में दो लाख रूपये और उसकी अस्मत की मांग की.
 
आरोपी की पत्नी के मुताबिक राजीव गांधी थाने के प्रभारी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब वो थाने पहुंची तो थाना प्रभारी ने कहा कि उनके पति को छोड़ दिया जाएगा लेकिन बदले में दो लाख रूपये लगेंगे. इसके बाद से आरोपी थाना प्रभारी महिला को फोन पर गंदे-गंदे मैसेज भेजने लगा और फोन करने लगा.
 
इस बात की जानकारी महिला ने पुलिस के आला अधिकारियों और एंटी करप्शन ब्यूरो को दी. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के कहने पर महिला ने थाना प्रभारी को बुलाया और उसे रंगे हाथों पकड़वा दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया है.  
 

Tags

Advertisement