चंडीगढ़: रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों की हालात में सुधार करने को लेकर एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, रेलवे ने देशभर के 20 रेलवे स्टेशनों को निजी कंपनी के हाथों में सौंपने का फैसला लिया है.
इसी तहत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं इन निजी कंपनियों की जिम्मेदारी होंगी. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत रेलवे स्टेशनों को विकसित करने का फैसला लिया गया है. जबकि ट्रेन परिचालन टिकट और सुरक्षा की देखरेख रेलवे संभालेगा.
खास बात है कि हरियाणा का एकलौता शहर फरीदाबाद भी इस लिस्ट में शामिल है. जल्द ही ये स्टेशन प्राइवेट कंपनियों के हाथों सौंप दिया जाएगा. देश के 20 बड़े रेलवे स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने के लिए 28 जून को बोली लगाई जाएगी.
इन 20 रेलवे स्टेशनों के नाम हैं…
मुंबई का लोकमान्य तिलक टर्मिनल
मुंबई सेंट्रल
बोरिवली रेलवे स्टेशन
पुणे रेलवे स्टेशन
ठाणे रेलवे स्टेशन
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन
हावड़ा रेलवे स्टेशन
इलाहाबाद रेलवे स्टेशन
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
कामाख्या रेलवे स्टेशन
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन
जम्मू तवी रेलवे स्टेशन
उदयपुर शहर रेलवे स्टेशन
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
रांची रेलवे स्टेशन
कोझिकोड रेलवे स्टेशन
यशवंतपुर रेलवे स्टेशन
बैंगलोर रेलवे स्टेशन
भोपाल रेलवे स्टेशन
इंदौर रेलवे स्टेशन