गांधीनगर: गुजरात कांग्रेस ने आज पार्टी के कार्यालय में 10 विधायकों की परेड कराई है. परेड में वो सभी विधायक शामिल हुए जिनके बारे में मीडिया में अटकलें चल रही थी कि वे पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ-साथ पार्टी के अन्य विधायक भी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
एकजुट हुए विधायकों ने एक सुर में पार्टी छोड़ने वाली खबरों का खंडन किया. विधायकों ने कहा कि उनकी निष्ठा कांग्रेस के प्रति है वो कल भी कांग्रेस में थे आज भी और आगे भी रहेंगे. कार्यालय में उपस्थित सभी विधायकों ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपनी जमीन गंवा रही है इसलिए कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रहा ही.
बता दें कि काफी दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी छोड़कर भाजमा में शामिल हो सकते हैं. जिसके बाद आज सभी विधायकों की परेड कराई गई. परेड में कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वारेया, अश्विन कोट वाल, अनिल जोशियारा, बलवंत सिंह राजपूत व अन्य विधायक उपस्थित रहे.
सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा
राज्य में अलगे साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में गुजरात कांग्रेस में विवादों की चर्चा थम नहीं रही थी, कुछ नेता पार्टी छोड़कर जाने का मूड बना चुके थे. इसी बीच डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने पिछले हफ्ते ही घोषणा कर दी है कि पार्टी के सभी मौजूदा विधायकों को अगले चुनाव में टिकट दिया जाएगा. किसी का भी टिकट काटा नहीं जाएगा.