Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उबर ड्राइवर ने लड़की के सामने अश्लीलता की हद तोड़ी

उबर ड्राइवर ने लड़की के सामने अश्लीलता की हद तोड़ी

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में रेप की घटना के बाद विवादित हुई कैब 'उबर' के ड्राईवर ने कोलकाता में एक लड़की के सामने अश्लील हरकत की है. 

Advertisement
  • July 22, 2015 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में रेप की घटना के बाद विवादित हुई कैब ‘उबर’ के ड्राईवर ने कोलकाता में एक लड़की के सामने अश्लील हरकत(Masturbating) की है. लड़की ने ड्राईवर के खिलाफ भवानीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

घटना 8 जुलाई की है जब लड़की ने टोलीगंज में इलगिन रोड से नेताजी नगर के लिए टैक्सी ली थी. टैक्सी में कुछ दूर जाने पर उसने चालक के ऊपर लगे लुकिंग ग्लास में देखा कि चालक एक हाथ से कार ड्राइवर करने के साथ उसे देखकर अश्लील हरकत कर रहा था. इस मामले में शिकायत के बाद ड्राइवर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उबर के जनरल मैनेजर ने इस मामले में पुलिस को आश्वासन दिया है कि कंपनी पिंटू से जुड़ी हर जानकारी साझा करेगी.

Tags

Advertisement