Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कश्मीर के पत्थरबाजों को ‘सुपर 40’ का जवाब, 28 छात्रों ने पास की IIT जेईई मेन की परीक्षा

कश्मीर के पत्थरबाजों को ‘सुपर 40’ का जवाब, 28 छात्रों ने पास की IIT जेईई मेन की परीक्षा

आर्मी चीफ बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर के सुपर '40 स्टूडेंट्स' से मिले. ये वो स्टूडेंट हैं जो ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (IIT) जेईई की परीक्षा पास कर चुके हैं

Advertisement
  • June 13, 2017 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आर्मी चीफ बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर के सुपर ’40 स्टूडेंट्स’ से मिले. ये वो स्टूडेंट हैं जो ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (IIT) जेईई की परीक्षा पास कर चुके हैं. छात्रों से मुलाकात कर आर्मी चीफ ने उनको बधाई देते हुए उनसे कश्मीर के लिए कुछ करने की ईच्छा जताई. आर्मी चीफ ने कहा कि आगे चलकर आप में से कुछ लोग डीएम और एसडीएम भी बनोगे, जिसके बाद आप कश्मीर के उन छात्रों की मदद कर सकोगे जिनको शिक्षा की जरूरत है.  
 
आर्मी चीफ से मिलने आए छात्र निखत ने कहा कि वो कोचिंग की मदद से ही एग्जाम पास कर पाया है. निखत ने कहा कि एग्जाम की तैयारी करने के लिए दिल्ली में उसे अच्छे टीचरों का साथ मिला. उसकी ईच्छा थी कि वो इंजीनियर बने जिसके लिए ही उसने सुपर 40 प्रोगामा में शामिल हुआ था. 
 
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिए सेना की ओर से सुपर 40 प्रोग्राम चलाया जाता है. जिसके तहत वहां के 40 युवाओं को विभिन्न परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाती है. इस प्रोग्राम की शुरुआत साल 2013 में हुई थी तब इसका नाम ‘सुपर 30’ था लेकिन बाद में इसका नाम सुपर 40 कर दिया. मेजर जनरल आरपी कलिथा ने कहा कि इस साल कोचिंग में कुल 50 स्टूडेंट्स थे जिनमें 45 लड़के और 5 पांच लड़कियां शामिल थी. इसमें कुल 28 लोगों ने मेंस और 9 स्टूडेंट्स ने उसके बाद होने वाली एडवांस परीक्षा में भी सफलता हासिल की है.
 
 
गौरतलब है कि इस प्रमुख योजना के तहत आर्मी की ओर से अप्रैल से मई के बीच जम्मू-कश्मीर के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए बच्चे चुनते हैं. उन्हें निशुल्क कोचिंग और आवास दिया जाता है. इसकी सफलता को देखते हुए आर्मी अब इस कोचिग प्रोग्राम में 50 बच्चों को भर्ती करने की योजना बनाई है.
 

Tags

Advertisement