Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात के स्कूलों में स्टिकर मारकर बंट रहा है अखिलेश यादव वाला बैग

गुजरात के स्कूलों में स्टिकर मारकर बंट रहा है अखिलेश यादव वाला बैग

पिछले दिनों खबर आई थी कि यूपी में समाजवादी सरकार ने स्कूलों में बांटने के लिए 36 हजार स्कूल बैग बनवाए थे लेकिन इससे पहले कि वो बैग बांट बाते सरकार ही चली गई. सरकारी गोदामों में पड़े बैगों के ऊपर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की प्रिटिंग देखकर किसी किसी शिक्षा अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई कि बैग बांट सके. मामला सीएम योगी तक पहुंचा तो फैसला लिया गया कि बैग बर्बाद नहीं किए जाएंगे, वो जैसे हैं, वैसे ही बटेंगे.

Advertisement
  • June 13, 2017 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वड़ोदरा: पिछले दिनों खबर आई थी कि यूपी में समाजवादी सरकार ने स्कूलों में बांटने के लिए 36 हजार स्कूल बैग बनवाए थे लेकिन इससे पहले कि वो बैग बांट बाते सरकार ही चली गई. सरकारी गोदामों में पड़े बैगों के ऊपर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की प्रिटिंग देखकर किसी किसी शिक्षा अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई कि बैग बांट सके. मामला सीएम योगी तक पहुंचा तो फैसला लिया गया कि बैग बर्बाद नहीं किए जाएंगे, वो जैसे हैं, वैसे ही बटेंगे.
 
लेकिन ये मामला यहीं बंद नहीं हुआ, दरअसल गुजरात के छोटा उदेपुर जिले की सांखेड़ा तहसील में शाला प्रवेशोत्सव के दौरान जो स्कूल बैग बांटे जा रहे है उन पर अखिलेश यादव का फोटो है. उसके ऊपर छोटा उदेपुर जिला पंचायत का स्टिकर लगा दिया गया था लेकिन स्टिकर हटाया तो हकीकत सामने आ गई.
 
स्टिकर के नीचे जो स्टिकर लगा है उसमें अखिलेश यादव नजर आ रहे है. ये बैग सरकार के द्वारा वितरित किये जा रहे है बताया जा रहा है ऐसे बारह हजार बेग पूरे जिले में वितरित किये गए है. यूपी सरकार के बैग गुजरात मे कैसे पहुंचे ये जांच का विषय है.
 

Tags

Advertisement