Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शिवसेना की अपील, सक्षम किसान कर्जमाफी ना लें, सरकार तुरंत किसानों को 10000 दे

शिवसेना की अपील, सक्षम किसान कर्जमाफी ना लें, सरकार तुरंत किसानों को 10000 दे

महाराष्ट्र सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी के ऐलान के बाद शिवसेना ने बड़ी अपील की है. शिवसेना के मंत्री दिवाकर राउते ने महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि सरकार को कर्ज माफी होने से पहले 10 हजार रुपए अभी तुरंत किसानों को दे देना चाहिए.

Advertisement
  • June 13, 2017 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी के ऐलान के बाद शिवसेना ने बड़ी अपील की है. शिवसेना के मंत्री दिवाकर राउते ने महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि सरकार को कर्ज माफी होने से पहले 10 हजार रुपए अभी तुरंत किसानों को दे देना चाहिए. 
 
उन्होंने महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में यह मांग रखी. साथ ही उन्होंने सक्षम किसानों से भी कर्जमाफी छोड़ देने की अपील की है. राउते ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार जल्द से जल्द कर्ज माफी करे. कर्ज माफी में अभी काफी वक्त लगेगा इसलिए अभी तुरंत में सरकार को सभी किसानों को 10-10 हजार रुपए दे देना चाहिए.’
 
शिवसेना मंत्री ने सक्षम किसानों से अपील करते हुए कहा, ‘जो सक्षम है उन्हें कर्जमाफी छोडनी चाहिए और अब तक 50 से 60 लोगों ने मैसेज डालकर कर्ज माफी छोड़ने की बात कही है.’
 
शिवसेना ने कर्ज माफी के ऐलान से पहले भी महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को धमकाते हुए कहा था कि यदि वह राज्य में मध्यावधि चुनाव से बचना चाहती है तो किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ करने की घोषणा करे. 
 
 
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला कर लिया है. इसके लिए एक पैनल का गठन भी किया गया है, जो कर्जमाफी को लागू करेगी. साथ ही किसान आंदोलन के दौरान जो मामले किसानों के उपर दर्ज हुए हैं वो भी हट जाऐंगे. सरकार के कर्जमाफी फैसले के बाद किसानों ने हड़ताल वापस ले ली है.

Tags

Advertisement