अहमदाबाद : स्कूल में अक्सर बच्चों से कई गलतियां होती हैं. इन गलतियों के लिए सजा भी मिलती है. छोटी-मोटी सजा मिलना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर किसी स्कूल में छात्रों को 200 उठक बैठक करने की सजा दी जाए तो क्या होगा.
ऐसा ही एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है. यहां मणिनगर इलाके में स्थित ललिता ग्रीन लोन्स स्कूल में छात्राओं को दो चोटी न बनाने के कारण 200 उठक-बैठक करने की सजा दी गई. पांचवीं कक्षा की छात्राओं को दो चोटी न बनाने की वजह से स्कूल प्रशासन ने 200 उठक-बैठक लगवाए. जिसके बाद एक छात्रा की तबीयत भी बिगड़ गई.
छात्रा की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ गया. 200 उठक बैठक की सजा मिलने की वजह से छात्रा के पैर के मसल्स खिंच गए थे जिसकी वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. आखिरकार उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रो-रोकर सारी हकीकत बताई.
छात्रों की ओर से लगाई गई उठक-बैठक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल में जांच के लिए पहुंच चुके हैं और जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.