गाजियाबाद : चोर हर बार चोरी करने के लिए नयाब तरीके खोज ही निकालते हैं, हाल ही में मेरठ स्थित पीएनबी बैंक में चोरों ने लॉकर में रखे कीमती सामान पर बड़े ही अनोखे ढंग से हाथ साफ किया.
बैंक की दीवार तोड़कर बदमाश 30 लॉकरों में से करोड़ों रुपए के जेवरात लेकर नो-दो ग्यारह हो गए. कल जब सुबह बैंक खुला तो बैंक कर्मचारी दीवार की हालत को देखकर हैरान रह गए. इस वारदात से सबसे ज्यादा क्षति उन लोगों को हुई जिन्होंने बैंक में लॉकर ले रखा था. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, बैंक में कई बड़े कारोबारियों के अकाउंट हैं. कर्मचारियों ने बैंक की हालत देखने के तुरतं बाद पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों तक कर्मचारियों को लॉकर रूम से दूर रखा.
बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
दो दिनों तक बैंक में छुटी होने के कारण बदमाशों को वारदात को अंजाम देने के लिए काफी लंबा समय मिला. चोरों ने सबसे पहले बैंक की छत में छेद करने की प्रयास किया लेकिन वह नाकाम रहे जिसके बाद उन्होंने बैंक के साथ बंद पड़ी फैक्ट्री की तरफ से बैंक में छेद किया. छेद करने के बाद वह लॉकर रूम में घुसे और उन्होंने 30 लॉकर्स पर हाथ साफ किया. पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल पर पेचकस और छैनी भी बरामद हुई है.
बैंक अधिकारी ने बताया कि लॉकर नंबर 95, 99, 100, 108, 109, 112, 113, 114, 115, 119, 121, 122, 123, 124, 125, 126, 127, 128, 129, 138, 140, 145, 146, 147, 148, 149, 152, 153, 154, 155 को तोड़े गए हैं. पुराने लॉकर्स होने के कारण वह इन्हें तो तोड़ने में सफल रहे लेकिन नई तकनीक से बने लॉकर्स को वह तोड़ नहीं पाए.