Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में BMC के दावों की खुली पोल, पहली बारिश के बाद सड़कों पर गड्ढों की भरमार

मुंबई में BMC के दावों की खुली पोल, पहली बारिश के बाद सड़कों पर गड्ढों की भरमार

मानसून की पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है, मुंबई में हुई पहली बारिश के बाद सड़कों पर हर तरफ बस गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • June 13, 2017 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : मानसून की पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है, मुंबई में हुई पहली बारिश के बाद सड़कों पर हर तरफ बस गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं.
 
गौरतलब है कि हर साल बीएमसी मानसून आने से पूर्व ही सड़कों की मरम्त के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन इस बार की पहली बारिश ने बीएमसी के दावों की पोल खोल दी. करोड़ों रुपए बारिश के साथ ही पानी में बह गए.
 
 
मुंबई के अंधेरी इलाके के डीएन नगर में सड़कों का हाल खस्ता हो गई है. गड्ढे होने की वजह से आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये तो सिर्फ एक जगह का हाल है ऐसी ही स्थिति मुंबई के बोरीवली, कांदिवली, कुर्ला, सायन, मलाड़, गोरेगांव, जोगेश्वरी और दहिसर में भी सड़कों का यही हाल है. 
 
गौरतलब है कि जून के मध्य पहुंचते ही मानसून ने मायानगरी मुंबई में दस्तक दे दी है. मुंबई में मानसून की झमाझम बारिश हुई. पहली बारिश से ही मुंबई बेहाल हो गई है. कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. इतना ही नहीं बारिश का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है.

Tags

Advertisement