Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में मानसून की झमाझम बारिश, कई उड़ानें रद्द, 16 का रूट डाइवर्ट

मुंबई में मानसून की झमाझम बारिश, कई उड़ानें रद्द, 16 का रूट डाइवर्ट

जून के मध्य पहुंचते ही मानसून ने मायानगरी मुंबई में दस्तक दे दी है. मुंबई में मानसून की झमाझम बारिश हुई. पहली बारिश से ही मुंबई बेहाल हो गई है. कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. इतना ही नहीं बारिश का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है.

Advertisement
  • June 13, 2017 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : जून के मध्य पहुंचते ही मानसून ने मायानगरी मुंबई में दस्तक दे दी है. मुंबई में मानसून की झमाझम बारिश हुई. पहली बारिश से ही मुंबई बेहाल हो गई है. कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. इतना ही नहीं बारिश का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है.
 
भारी बारिश के चलते कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं मुंबई से उड़ान भरने वाली 16 फ्लाइट्स का रूट भी डाइवर्ट किया गया है. दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट का रूट भी बदला गया है. लगभग सभी फ्लाइट्स को अहमदाबाद ले जाया गया है.
 
मानसून की बारिश की वजह से मुंबई के मौसम में ठंडक तो आ गई है लेकिन मायानगरी बेहाल भी हो गई है. कई इलाकों में पानी भर गया है तो वहीं प्रतीक्षानगर इलाके में बारिश के चलते पेड़ सड़क पर गिर गया. जिससे आवाजाही बाधित हुई. 
 
 
बता दें कि मुंबई में सोमवार की रात 10.30 बजे से ही भारी बारिश हो रही है. हवाई यात्रा के साथ-साथ सड़क यात्रा पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बारिश का पानी भर जाने की वजह से भारी ट्रैफिक हो गया है.

Tags

Advertisement