मुंबई: बीएमसी ने अरब सागर में 25 जून को इस साल की सबसे ऊंची लहर उठने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके लिए बीएमसी ने समुद्र से सटे इलाकों को चेतावनी भी जारी कर दिया है. बीएमसी की ओर से जारी चेतावनी में 25 जून को समुद्र में 4-5 मीटर ऊंची लहर उठने की बात कही गई है, साथ में लोगों से समंदर की लहरों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है.
बीएमसी के अनुमान के मुताबिक समंदर में 4.97 मीटर ऊंची लहरे उठेंगी जो कि इस साल की सबसे ऊंचाई वाली लहरे होंगी. इस साल के मानसून सीजन का सबसे ऊंचा हाई टाइड 25 जून को दोपहर 1 बज कर 7 मिनट पर उठेगा. जबकि जून महीने में 6 दिन 4.60 मीटर ऊंची लहरे उठ सकती हैं.
23 से 28 जून तक समंदर की लहरे अपनी उफान पर रहेंगी, जुलाई में भी 6 दिन लगभग 5 मीटर ऊंची उठने का अनुमान है. बता दें कि मानसून आते ही समंदर में हाई टाइड अपने चरम पर होती है. बीएमसी ने आज हाई टाइड की लिस्ट जारी करते हुए लोगों को पहले से ही समंदर किनारे न जाने की सलाह दी है.