Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी को केंद्र का बड़ा तोहफा, सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी

यूपी को केंद्र का बड़ा तोहफा, सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी

मोदी सरकार ने यूपी को सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ का बड़ा तोहफा दिया है

Advertisement
  • June 12, 2017 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने यूपी को सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ का बड़ा तोहफा दिया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में सड़क निर्माण को लेकर आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी के अधिकतर प्रोजेक्ट्स पास हो गए हैं. केंद्र सरकार ने करीब 10 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है.
 
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में बुंदलेखंड के लिए 6 लेन हाई-वे वाला प्रोजेक्ट पास कर दिया गया है. जबकि लखनऊ के लिए 7 एलिवेटेड सड़कों को भी मंजूरी मिली है. केंद्र सरकार ने इलाहाबाद में भी कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के साथ 73 राजकीय राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने पर भी चर्चा की गई. 
 
पीएम मोदी के साथ करीब 1 घंटा चली बैठक
नितिन गडकरी से मुलाकात से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की. पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच करीब 1 घंटे तक बैठक चली.
 
खबर है कि सीएम योगी ने पीएम मोदी से लखनऊ में योगा दिवस की तैयारियों संबंधी जानकारी दी. बता दें कि लखनऊ में मोदी और योगी 21 जून को योग दिवस पर एक साथ योग करेंगे. इस आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. 
 

Tags

Advertisement