Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीड : बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, नदी में बाढ़ के कारण बहा पुल

बीड : बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, नदी में बाढ़ के कारण बहा पुल

महाराष्ट्र के बीड शहर में प्रशासन की पोल उस वक्त खुली जब तेज बरसात आने के कारण नेशनल हाईवे का पुल बह गया.

Advertisement
  • June 12, 2017 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीड : महाराष्ट्र के बीड शहर में प्रशासन की पोल उस वक्त खुली जब तेज बरसात आने के कारण नेशनल हाईवे का पुल बह गया.
 
इस पुल को बने अभी ज्यादा वक्त गुजरा भी नहीं था कि ये पुल पानी के भाव में बह गया है. गौरतलब है कि इस पुल का निर्माण छह से आठ महीने पहले ही हुआ था. मानसून के मौसम में बारिश आने के बाद प्रशासन की पोल खुलती नजर आती है. अभी तो मानसून आया ही नहीं तो ये हाल है आने के बाद आप खुद ही समझ सकते हैं कि सड़कों और पुल का क्या हाल होगा.
 
कल देर रात बारिश आने के कारण बिंदुसरा नदी पर निर्माण हुए पुल बाढ़ आने की वजह से बह गया जिस कारण कारण गाड़ियों के आगमन को बंद कर दिया गया है. नेशनल हाईवे 211 होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन इस पुल पर से हजारों गाड़ियां गुजरती हैं लेकिन इसके टूट जाने के बाद समस्या उठ खड़ी हुई है. अब देखना ये होगा कि प्रशासन कितनी जल्दी लोगों को इस परेशानी से बाहर निकालता है. 

Tags

Advertisement