Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुकमा : सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, संयुक्त अभियान में 34 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा : सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, संयुक्त अभियान में 34 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत सुकमा में सुरक्षा बलों ने 34 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक, इस ऑपरेशन को जिले की पुलिस, एसटीएफ, और डीआरजी ने मिलकर चलाया है.

Advertisement
  • June 11, 2017 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सुकमा : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत सुकमा में सुरक्षा बलों ने 34 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक, इस ऑपरेशन को जिले की पुलिस, एसटीएफ, और डीआरजी ने मिलकर चलाया है.
 
एएनआई की खबर के मुताबिक, सुकमा के चिंतागुफा और फुलबागड़ी इलाके में यह ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके तहत सुरक्षा बलों ने 34 नक्सलियों को एक साथ गिरफ्तार किया है. इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों की गिरफ्तारी को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.
 
गौरतलब है कि सुकमा देश के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां महीनों पहले एक नक्सली हमले में सीआरपीएफ के कई जवान शहीद हो गये थे. 
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले महीने में बड़ी संख्या में नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं बीते दिनों 8 जून को सुरक्षा बलों की ओर से संयुक्त ऑपरेशन में 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. 

Tags

Advertisement