Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जयललिता की भतीजी दीपा को नहीं मिली पोएस गार्डन में एंट्री, हंगामा

जयललिता की भतीजी दीपा को नहीं मिली पोएस गार्डन में एंट्री, हंगामा

तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार को चेन्नई के पोएस गार्डन में घुसने से रोक दिया

Advertisement
  • June 11, 2017 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

चेन्नई: तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार को चेन्नई के पोएस गार्डन में घुसने से रोक दिया गया. पोएस गार्डन जयललिता का घर है. दीपा ने कहा कि उसे उनके भाई दीपक ने पोएस गार्डन बुलाया है.

लेकिन शशिकला के समर्थकों और पुलिस ने उन्हें रोक दिया. तो वो वहीं दरवाजे पर डटी रहीं. वे जब घर पहुंची तो संयोगवश वहां उनके भाई दीपक भी मौजूद थे. इसके बाद दीपा ने अपने भाई पर जयललिता के मौत का इल्जाम लगाया और उनके समर्थकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दीपा ने दीपक पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.

दीपा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दीपक ने मुझपर हाथ चलाया है और धक्के मारकर बाहर निकाल दिया है. दीपा ने कहा कि दीपक शशिकला और उनके परिवार के साथ काम कर रहे हैं.

बता दें कि दीपा वहां अपने पति के.माधवन के साथ पहुंची थीं. दीपा ने अपने पति की मौजूदगी पर कहा कि मैं यहां अकेले आने से डर रही थी, इसी वजह से मेरा साथ देने पति साथ आए हैं. इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए आसपास के इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Tags

Advertisement