तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार को चेन्नई के पोएस गार्डन में घुसने से रोक दिया
चेन्नई: तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार को चेन्नई के पोएस गार्डन में घुसने से रोक दिया गया. पोएस गार्डन जयललिता का घर है. दीपा ने कहा कि उसे उनके भाई दीपक ने पोएस गार्डन बुलाया है.
लेकिन शशिकला के समर्थकों और पुलिस ने उन्हें रोक दिया. तो वो वहीं दरवाजे पर डटी रहीं. वे जब घर पहुंची तो संयोगवश वहां उनके भाई दीपक भी मौजूद थे. इसके बाद दीपा ने अपने भाई पर जयललिता के मौत का इल्जाम लगाया और उनके समर्थकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दीपा ने दीपक पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.
We will stand here & will go inside come what may: Deepa Jayakumar on being prevented from entering into Poes Garden residence pic.twitter.com/RCZQgnj797
— ANI (@ANI_news) June 11, 2017
दीपा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दीपक ने मुझपर हाथ चलाया है और धक्के मारकर बाहर निकाल दिया है. दीपा ने कहा कि दीपक शशिकला और उनके परिवार के साथ काम कर रहे हैं.
बता दें कि दीपा वहां अपने पति के.माधवन के साथ पहुंची थीं. दीपा ने अपने पति की मौजूदगी पर कहा कि मैं यहां अकेले आने से डर रही थी, इसी वजह से मेरा साथ देने पति साथ आए हैं. इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए आसपास के इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.