नई दिल्ली: IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाला चर्चित संस्थान सुपर-30 के सभी छात्रों ने इस साल की आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई में सफलता हासिल की है.
रविवार को जेईई परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि यह बच्चों के निरंतर मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने IIT प्रवेश परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि अब सुपर-30 का आकार और भी बड़ा किया जाएगा. सुपर -30 में नामांकन के लिए इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बता दें कि सुपर-30 पिछले 15 सालों से बच्चों को IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने में जुटा हुआ है. संस्थान से अब तक कुल 396 छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता पा चुके हैं.
इसके लिए संस्थान अलग-अलग जगहों के टॉप 30 गरीब परिवारों के 30 बच्चों का चयन करता है, जिसके बाद उनको मुफ्त में कोचिंग, भोजन और रहने की पूरी सुविधा भी देता है. कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार बच्चों को मैथ पढ़ाते हैं. आनंद कुमार का कहना है कि वे अभी तक इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं लिया है.