Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: बीड में 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 9 की मौत

महाराष्ट्र: बीड में 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 9 की मौत

सड़क हादसे में आए दिन न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक सड़क हादसा में नौ लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
  • June 11, 2017 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीड : सड़क हादसे में आए दिन न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक सड़क हादसा में नौ लोगों की मौत हो गई है.
 
झकझोर देने वाला ये हादसा आज सुबह बीड जिले में 5.30 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, ये बस पुणे से लातूर जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 9 लोगों ने दम तोड़ दिया, इस हादस में 12 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. 
 
सामने आई जानकारी के मुताबिक, हाईस्पीड होने की वजह से ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया जिस कारण बस 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद तुरंत घायलों को इलाज के लिए अहमदनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
ये हादसा कैसे हुआ फिलहाल ये बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि आज सुबह उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मथुरा में एक इनोवा कार एक नदी में गिर गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई.  

Tags

Advertisement