Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मथुरा में दर्दनाक हादसा, इनोवा कार के नदी में गिरने से 10 की मौत

मथुरा में दर्दनाक हादसा, इनोवा कार के नदी में गिरने से 10 की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मथुरा में एक इनोवा कार एक नदी में गिर गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
  • June 11, 2017 3:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मथुरा में एक इनोवा कार एक नदी में गिर गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई.  
 
मथुरा के थाना मगोर्रा के मथुरा-जाजमपट्टी रोड पर आज सुबह ये हादसा हुआ. इसमें बरेली निवासी दंपति समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. इसमें 9 शव एक ही परिवार के व एक चालक का शव है. वारदात के समय आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकालना चाहा लेकिन इस गाड़ी में सेंट्रल लॉकिंग थी जिस कारण कोई भी गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया.
 
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मगोर्रा पुलिस ने गाड़ी में से सभी शवों को बाहर निकाला. मृत लोगों में मौजूद महेश शर्मा, उनकी पत्नी दीपिका शर्मा, पूनम शर्मा, हार्दिक शर्मा, रितिक शर्मा, रोहन, खुशबू, हिमांशी और सुरभि शामिल हैं. ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. परिजनों के मौत की खबर उनके परिवारवालों को दे दी गई है.
 
बताया जा रहा है कि महेश शर्मा निवासी अपनी पत्नी दीपिका शर्मा और परिवार के अऩ्य लोगों के साथ मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे. सभी रात करीब 11 बजे निकले थे. रविवार सुबह दर्शन करके वे इनोवा कार से भरतपुर की तरफ से मथुरा की ओर आ रहे थे कि मथुरा-जाजमपट्टी रोड पर कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

Tags

Advertisement