Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘बीफ फेस्ट’ की सूचना के बाद केरल हाउस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

‘बीफ फेस्ट’ की सूचना के बाद केरल हाउस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

बीफ फेस्ट की सूचना मिलने के बाद केरल हाउस के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात

Advertisement
  • June 10, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: केरह हाउस के बाहर तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा बढ़ाने के पीछे वजह बताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस को केरला हाउस के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर ने लेटर लिख कर सूचना दी है कि एनसीपी के कुछ कार्यकर्ता हाउस में ही बीफ पार्टी करने वाले हैं.

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई. देखते ही देखते केरल हाउस के बाहर नई दिल्ली के डीसीपी और एसीपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. पुलिस ने सुरक्षा व्यस्था के मद्देनजर जंतर-मंतर से केरल हाउस की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. 

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पशु बाजारों में मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने के नियम का देश के कई हिस्सों में खासा विरोध हो रहा है. सबसे ज्यादा विरोध केरल में हुए हैं. इसके बाद IIT मद्रास में भी लगभग 50 छात्रों ने मिलकर बीफ फेस्ट आयोजित किया था. 
 

Tags

Advertisement