भुनेश्वर: ओडिशा दौरे पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के काफिले पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्तोओं ने अंडे फेंके हैं. कृषि मंत्री का काफिला जैसे ही गेस्ट हाउस से बाहर निकला वहां मौजूद कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताने के लिए पहले काले झंडे दिखाए और फिर उनकी गाड़ी पर अंडे फेंकने लगे.
बता दें कि प्रदर्शनकारी मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों की मौत से नाराज होकर मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बाद में पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ली है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने मंदसौर की घटना की निंदा करते हुए इसे राज्य सरकार की विफलता बताया है.
योग गुरू के सवाल पर साधी चुप्पी
राधामोहन सिंह एक दिन पहले भी चर्चा में थे. शुक्रवार को बिहार के मोतीहारी में राधामोहन सिंह योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मंच पर योग करते देखे गए. इस दौरान उनसे किसान आंदोलन को लेकर सवाल किया गया लेकिन वे इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से अच्छा चुप्पी साधना ही ठीक समझा. जिसके बाद वो चर्चा में आ गए थे.