Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने पर भड़की कांग्रेस, BJP पर लगाया जातिवाद का आरोप

महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने पर भड़की कांग्रेस, BJP पर लगाया जातिवाद का आरोप

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान के बवाल मचा दिया है. बीजेपी अध्यक्ष ने महात्मा गांधी के लिए चतुर बनिया शब्द का इस्लेमाल किया जिसके बाद से कांग्रेस अमित शाह और पीएम मोदी से माफी की मांग कर रही है.

Advertisement
  • June 10, 2017 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान के बवाल मचा दिया है. बीजेपी अध्यक्ष ने महात्मा गांधी के लिए चतुर बनिया शब्द का इस्लेमाल किया जिसके बाद से कांग्रेस अमित शाह और पीएम मोदी से माफी की मांग कर रही है.
 
दरअसल बीजेपी अध्यक्ष ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘ कांग्रेस ऐसी पार्टी नहीं है जो मान्यता और सिद्धांत पर आधारित हो, वो बस आजादी के लिए हथियार थी और इसलिए महात्मा गांधी ने दूरदर्शी के साथ, बहुत चतुर बनिया थे वो, उनको मालूम था कि आगे क्या होने वाला है, उन्होंने आजादी के बाद तुरंत कहा था कि कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए. 
 
अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी और अमित शाह से माफी की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जातिवाद से लड़ने की बजाय बीजेपी राष्ट्रपिता तक की जाति बता रही है. इससे पता चलता है कि पार्टी की क्या आईडियोलॉजी होगी. 
 
सुरजेवाला ने कहा कि अमित शाह ने राष्ट्रपति ही नहीं बल्कि स्वतंत्रता सैनानियों का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.  
 

Tags

Advertisement