अब गुजरात में भी उठी किसानों के कर्ज माफी की मांग, दी अनशन पर बैठने की धमकी

देशभर मे चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब गुजरात मे भी किसानों की कर्ज माफी की मांग उठने लगी है. इतना ही नहीं गुजरात के किसानों ने यह धमकी भी दी है अगर कर्ज माफी नहीं किया गया तो भी अनशन करेंगे.

Advertisement
अब गुजरात में भी उठी किसानों के कर्ज माफी की मांग, दी अनशन पर बैठने की धमकी

Admin

  • June 10, 2017 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुजरात: देशभर मे चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब गुजरात मे भी किसानों की कर्ज माफी की मांग उठने लगी है. इतना ही नहीं गुजरात के किसानों ने यह धमकी भी दी है अगर कर्ज माफी नहीं किया गया तो भी अनशन करेंगे.
 
दरअसल, गुजरात के किसान भी 30 हजार करोड़ के कर्जदार हैं. जमीन में पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है और जमीन पर खराश यानी नमक का लेवल बढ़ता जा रहा है.
 
ऐसे में गुजरात के किसानों के समर्थन में राज्य में उभरी क्षत्रिय ठाकोर सेना ने आज घोषणा करते हुए ये मांग की है कि गुजरात मे भी यूपी की तरह किसानों का कर्ज माफ किया जाए. गुजरात मे भी जिन किसानों के पास सात एकड़ जमीन है उनका एक लाख तक का कर्ज माफ किया जाए.
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने ब्याज माफी की घोषणा की थी लेकिन उससे किसानों को कोई खास फर्क नहीं पड़ा है किसानों को उनकी फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है उनका पूरा कर्ज माफ किया जाए. 
 
इसके लिए उन्होंने सरकार को विचार करने के लिए दस दिन का समय दिया गया है अगर ऐसा नहीं हुआ तो 20 जून से ये सेना राज्य में 150 तालुकाओं में किसानों के बीच जाएगी और आठ जून तारीख से तीन दिन के अनशन पर बैठेगी. अनशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके मुखिया अल्पेश ठाकोर इसकी अगुवाई करेंगे इस अनशन में दस हजार किसान एकत्रित होने का दावा किया जा रहा है.
 

Tags

Advertisement