गुजरात: गुजरात के महेसाणा में हुई केतन पटेल की कस्टोडियन डेथ मामले में पाटीदारों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पाटीदारों ने इस बार मुंडन कर विरोध प्रदर्शन किया.
महेसाणा में आज 101 पाटीदारों ने मिलकर सिविल अस्पताल के परिसर में मुंडन कराया. वहीं दूसरी ओर अब तक परिजनों ने मृतक केतन पटेल का शव स्वीकार नहीं किया है. सरकार अब तक पाटीदार समाज को कई आश्वसन दे चुकी है इसके बावजूद उन्हें इन आश्वासनों पर भरोसा नहीं आ रहा है.
पाटीदार समाज की मांग है आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. केतन पटेल की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर 39 घाव लगने की पुष्टि हुई है जिसके बाद सरकार ने उसकी जांच के लिए एस आई टी गठित करने की मांग की है.
लेकिन इस पाटीदार समाज का कहना है कि जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है केतन पटेल की पिटाई की गई है तो कैसी जांच और कैसी एस आई टी, सीधे मामला दर्ज हो. पाटीदार समाज के अनुसार सरकार के ये तौर तरीके गुमराह करने के लिए हैं लेकिन उन्हें न्याय चाहिए. इसलिए उन्होंने मुंडन कराकर विरोध किया आज 101 लोगो ने अस्पताल परिसर में मुंडन कराया जहां केतन का शव रखा हुआ है