नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल मेट्रो में महिलाओं का ऐसा गैंग काम कर रहा है जो छोटे बच्चे को लेकर चढ़ती हैं और फिर भीड़ में टार्गेट सैट करती हैं. इस दौरान बच्चा पकड़ी महिला उस शख्स को बातों में उलझाती है और बाकी की महिला चोर उस शख्स की जेब साफ कर देती है.
मेंट्रो की सुरक्षा देखने वाली सीआईएसएफ के मुताबिक साल 2017 में अबतक हुई जेब काटने की घटनाओं में 90 फीसदी घटनाएं इन्ही महिलाओं ने की थी. सीआईएसएफ के मुताबिक उन्होंने इस साल अबतक 373 जेबकतरों को पकड़ा है जिनमें से 329 महिलाए हैं.
सीआईएसएफ ने कुल आठ स्टेशनों को भी चयनित किया है जहां सबसे ज्यादा इन महिला जेबकतरों का आतंक है. ये स्टेशन हैं कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, शहादरा, हुड्डा सिटी सेंटर, राजीव चौक, कीर्ति नगर, नई दिल्ली और तुगलकाबाद.
सीआईएसएफ के मुताबिक कानून हम किसी को मेट्रो में चढ़ने से मना नहीं कर सकते लेकिन हमने इन महिलाओं की पहचान कर ली है जो सिर्फ जेब काटने मेट्रो में चढ़ती हैं. हमारा एटी थेफ्ट स्कवॉर्ड मेट्रो में सफर के दौरान महिलाओं पर नजर रखता है ताकि वो जेब काटने की कोई भी घटना को अंजाम ना दे पाएं.